रोडवेज की गोरखपुर परिक्षेत्र की 250 बसों में नहीं लगा है फास्टैग

रोडवेज की गोरखपुर परिक्षेत्र की 250 बसों में नहीं लगा है फास्टैग









परिवहन निगम ने गोरखपुर परिक्षेत्र की सभी 750 बसों में फास्टैग जल्द लग जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि 15 दिसंबर से पहले सभी बसों में फास्टैग लग जाएगा। 15 दिसम्बर से देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा। 


गोरखपुर परिक्षेत्र की करीब 750 बसों में से लगभग 400 बसों में फास्टैग नहीं लग पाया था। परिवहन निगम और संस्थानों की उदासीनता पर मंत्रालय ने फास्टैग की अनिवार्यता को 15 दिसंबर से कर दिया है। लेकिन इसके बाद तिथि आगे नहीं बढ़ेगी। ऐसे में मंत्रालय की सख्ती और अनिवार्यता के चलते फास्टैग को लेकर निगम भी फास्ट हो गया है। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी बसों में फास्टैग लगा दिया जाएगा।


गोरखपुर परिक्षेत्र की कुछ बसें टोल प्लाजा से होकर नहीं गुजरती हैं। उनमें फास्टैग अनिवार्य नहीं है लेकिन जो बसें टोल से होकर गुजरती हैं, उनमें हर हाल में फास्टैग लगा दिया जाएगा। गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रत्येक माह टोल प्लाजा पर ढाई से तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है।