CM योगी करेंगे 180 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और संतकबीनगर जिले को 180 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम गोरखपुर और संतकबीरनगर के लिए 149 करोड़ रुपये की 9 योजनाओं का लोकार्पण एवं दोनों जिलों के लिए 031 करोड़ की 5 योजनाओं को शिलान्यास करेंगे।
सीएम मंगलवार को 12.45 बजे जिले में आएंगे। 12.45 बजे से 1.45 बजे तक बढ़या ठाठर में पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर सेतु का लोकार्पण समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद 1.45 बजे से देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। पुन: 3 बजे जनपद में आएंगे और रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे। 4 दिसम्बर को 9.30 बजे से 11.30 बजे तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।